Menu
blogid : 14328 postid : 612348

गरीबों को न उजाड़े

Neeru
Neeru
  • 26 Posts
  • 12 Comments

नगर प्रशासन ने अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाई बड़े मनोयोग से शुरू कर दी है.यह प्रशंसा की बात है कि हमारी सरकार ने देर से हीसही इस ओर अपनी जिम्मेदारी समझने की पहल तो की.अतिक्रमण मैं आमिर- गरीब,गुंडे-बदमाश हर तरह के लोग शामिल होते हैं. जिनके सर पर छत नहीं उनका कब्ज़ा करना समझ मैं आता है पर जिन लोगों ने अवैध रूप से कालोनी का निर्माण कर रखा है अथवा अपने आलीशान मकान के आगे प्रशासन की जमीन पर कब्ज़ा जमा रखा है,उन्हें समझाना कहिये किअतिक्रमण से आम जनता को तो परेशानी होती ही है,प्रशासन भी परेशान होता है.अच्छा तो यह होगा कि प्रशासन उन अधिकारिओं का पता लगाये जिनके कार्यकाल मैं इनलोगों को अतिक्रमण करने कि इजाजत दी गई थी और उन्हें सर्विस रूल्स के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाये.असंख्य गरीबों की झुगियों पर बुलडोजर चलाने के पहले उसके सर छुपाने के लिए वैकल्पिक स्थान की ब्यवस्था जरुर की जानी चाहिए हजारो की संख्या मैं झुगियाँ ढहाने की खबर पढ़ कर दिल दहल जाता है.रोटी, कपडा और माकन यह तो जनता की बुनियादी अवाश्क्ताएँ हैं.जिसे हर हाल मैं पूरा करना प्रशासन का कर्तव्य है .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply